2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर किया जाना चाहिए, इनकी जमाखोरी बढ़ी: पूर्व सचिव एससी गर्ग

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- मोदी सरकार द्वारा साल 2016 में नोटबंदी का फैसला लिया गया था. इसके बाद काफी समय से चले आ रहे पुराने 500 रुपये और 1 हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया था. इनकी जगह पर 500 और 2000 हजार रुपये के नए नोट चलन में लाए गए. हालांकि इनमें से 2000 के नोट को चलन में आए अभी कुछ साल ही हुए हैं कि, उसके बंद होने को लेकर चर्चाएं खबरों में बनी रहती है.

अब भारत सरकार के आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव एससी ने भी 2000 रुपये के नोट को चलन से हटाने का सुझाव दिया है. उनका मत है कि लोगों ने 2000 रुपए के नोट जमा कर लिए हैं, इस कारण अब यह नोट ज्यादा चलन में नहीं है. यहीं नहीं ट्रांजेक्शन में भी 2000 रुपये के नोटों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसलिए बगैर किसी अडचन के इनका चलन रोका जा सकता है.

यहीं नहीं उन्होंने सरकारी कंपनियों के राष्ट्रीयकरण को खत्म करने और निजीकरण को बढ़ावा देने का सुझाव भी दिया है.

बता दें कि, एस सी गर्ग 31 अक्टूबर 2019 को VRS ले चुके हैं. वें 1983 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस हैं. उन्होंने साल 2017 में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला था, जबकि दिसंबर, 2018 में वित्त सचिव का पदभार संभाला.

ज्ञात हों कि पहले भी खबर आई थी कि अब SBI एटीएम से 2000 रुपए के नोट धीरे-धीरे मिलना बंद हो सकते हैं. क्योंकि छोटे नोटों को बढ़ावा देने के लिए बैंक ऐसा कदम उठा सकती है.