स्मार्ट सिटी के 520 करोड़ के टेंडर में 200 करोड़ का घोटाला

पिंपरी। सँवाददाता – केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पिंपरी चिंचवड़ शहर में जारी विकास परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस ने लगाया है। मंगलवार को एक सँवाददाता सम्मेलन में पार्टी के कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले, शहराध्यक्ष सँजोग वाघेरे और विपक्षी दल के नेता नाना काटे ने स्मार्ट सिटी के तहत जारी किए गए 520 करोड़ रुपए की टेंडर प्रक्रिया में 200 करोड़ रुपए का घोटाला किये जाने का खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस भ्रष्टाचार में सत्तादल भाजपा के साथ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर की बराबर मिलीभगत है।
उन्होंने बताया कि, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पानी मीटर लगवाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं जिसकी एक कि कीमत एक लाख आठ हजार रुपए आंकी गई है।जबकि परोक्ष में डेढ़ से दो हजार रुपए में पानी का मीटर आता है। इस यंत्रणा को कार्यान्वित करने के लिए 15 से 25 लाख रुपये में आने वाला जनरेटर 3 करोड़ रुपए में खरीदा जा रहा है। इन सभी कामों के लिए 520 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं। इसमें पांच साल की देखभाल दुरुस्ती और कार्यान्वन के लिए पांच करोड़ का खर्च भी शामिल है। इसमें करीबन 200 करोड़ रुपए का घोटाला किया जा रहा है। इस जानकारी से मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को अवगत कराया गया है। अगर वे कोई ठोस कदम नहीं उठाते तो हम एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से इस भ्रष्टाचार की शिकायत करेंगे।
स्मार्ट सिटी की सभी टेंडर प्रक्रिया संदिग्ध रहने की शिकायत राष्ट्रवादी के कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले ने की है। उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना को देश के स्तर पर सबसे बड़ा भ्रष्टाचार बताया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए केपीएमजी और एंड वाई नामक दो ही सलाहकार कंपनियों की नियुक्ति की गई है। ये सलाहकार विशिष्ट कंपनियों को नज़रों के सामने रख उनके प्रोडक्ट के हिसाब से स्पेसिफिकेशन और टेंडर जारी करवाते हैं। यह सब बड़े लेवल से घोटाला किया जा रहा है। इस बारे में केंद्र सरकार में स्मार्ट सिटी के प्रमुख कुणालकुमार व राज्य सरकार में प्रमुख नितीन करीर के पास शिकायत की जाएगी। इसके अलावा एसीबी के पास भी सभी कागजात के साथ शिकायत कर जांच की मांग की जाएगी। इस सँवाददाता सम्मेलन में वरिष्ठ नगरसेवक मोरेश्वर भोंडवे, भूतपूर्व महापौर डॉ वैशाली घोडेकर, नगरसेविका सुलक्षणा धर शिलवन्त आदि उपस्थित थे।