श्रीनगर में परिचालन शुरू करने के लिए 20 ई-बसों को चार्जिग पॉइंट का इंतजार

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर शहर में 20 ई-बसें चार्जिग पॉइंट के इंतजार में हैं, ताकि इनका परिचालन शुरू हो सके। राज्य के स्वामित्व वाले सड़क परिवहन निगम के सूत्रों ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक बसें दो महीने पहले टाटा मोटर्स से प्राप्त हुई थीं, लेकिन चार्जिग पॉइंट की जरूरत के चलते इनका अभी तक परिचालन शुरू नहीं किया गया है।

सूत्रों ने कहा, “निर्माता से चार्जिग पॉइंट भी प्राप्त किए गए हैं, लेकिन उन्हें लगाने के लिए हमें विद्युत ट्रांसफार्मरों की जरूरत है, जिसके लिए हमने विद्युत विभाग से संपर्क किया है।” एक बार चार्ज होने के बाद एक इलेक्ट्रिक बस 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और धुएं का उत्सर्जन नहीं करती जिससे वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है।

इस साल मई में राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया था। लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर इन बसों के पहले बैच को श्रीनगर ले जाने के लिए आपूर्तिकर्ताओं को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मोबाइल चार्जिग पॉइंट लगाने पड़े।