50 हजार की घूस लेते उपनिरीक्षक समेत 2 पुलिसवाले धराये

पुणे। सँवाददाता : गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए पुणे ग्रामीण पुलिस बल के एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक कर्मचारी को एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगेहाथ पकड़ लिया। रविवार की रात बारामती पुलिस थाने में यह कार्रवाई की गई, जिससे पूरे महकमे में खलबली मच गई है। गिरफ्तार पुलिस उपनिरीक्षक का नाम बालासाहेब भीमराव जाधव (54) और कर्मचारी का नाम अंजिक्य लहू कदम (28) है।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, जाधव और कदम दोनों पुणे ग्रामीण पुलिस के बारामती तालुका थाने में तैनात हैं। एसीबी के पास शिकायत देनेवाले व्यक्ति के भाई के खिलाफ बारामती थाने में एक मामला दर्ज है। इस मामले में उसे गिरफ्तारी पूर्व जमानत दिलवाने में मदद करने के लिए जाधव और कदम ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। हालांकि बाद में बात 50 हजार रुपए पर तय हुई। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर रिश्वत के पैसे लेते हुए दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। उनके खिलाफ बारामती पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।