कंचनजंगा पर्वत पर चढ़ाई के दौरान 2 भारतीयों की मौत

काठमांडु (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा पर चढ़ाई करने के दौरान दो भारतीय पर्वतारोहियों की नेपाल में मौत हो गई। पीक प्रोमोशन नेपाल, कंपनी के निदेशक पसांग शेरपा ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को गुरुवार को बताया कि इन पर्वतारोहियों की मौत 8400 मीटर की ऊंचाई से गिरने से हुई।

शेरपा ने कहा, “भारत के बिप्लब बैद्य और कुंतल करना की पर्वत पर चढ़ाई के दौरान मौत हो गई।” मृतक पर्वतारोहियों के शव को शुक्रवार को काठमांडु लाया जाएगा। छह अप्रैल को पर्वत पर चढ़ाई के दौरान उनके साथ 23 लोगों का एक दल था। इस बीच, चिली का एक नागरिक रोड्रिगो विवानको बुधवार शाम से लापता बताया जा रहा है।