भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार : 10 लाख का माल जब्त

लोनावला : समाचार ऑनलाइन – एक बार फिर से लोनावला पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी हैं. इस मामले में पुलिस के हाथ देसी, विदेशी शराब के साथ कार हाथ लगी है. शहर के मावल पुतला चौक से महावीर चौक के बीच गैरकानूनी रूप से शराब बेचने आये दो लोगों को लोनावला शहर पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से 10 लाख का माल जब्त किया गया है. बुधवार की रात साढ़े 7 बजे यह कार्रवाई की गई.

इस मामले में ओमकार अनंत भंडारे (उम्र 19 वर्ष, नि. वरसोली टोलनाका के पास, तहसील- मावल, जिला-पुणे) व रेशमा शंकर पठारे (उम्र 34 वर्ष, नि. दत्त मंदिर के पास, औंढे, तहसील- मावल, जिला-पुणे) को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम 1949 की धारा 65 (ई) व 108 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस नाईक अमोल कसबेकर ने शिकायत दर्ज कराई है.

भंडारे और पाठारे मारुति सुजुकी ब्रिजा कार (एमएच 14 एफएक्स 7786) से भारी मात्रा में शराब का स्टॉक लेकर औंढे गांव में बिक्री के लिए आने वाला है. यह जानकारी लोनावला शहर पुलिस को मिली. इस जानकारी के आधार पर इस गाड़ी को रोका गया और वाहन की तलाशी ली गई. गाड़ी में बीयर के 20 बॉक्स, देसी व विदेशी शराब की 436 बोतलें सहित 83 हजार 820 रुपए का माल जब्त किया गया. पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि शहर पुलिस ने इस कार्रवाई में कार सहित 9 लाख 83 हजार 820 रुपए का माल जब्त किया है. पिछले महीने इसी तरह खत्री फॉर्म में गैरकानूनी रूप से शराब बेचे जाने की जानकारी लोनावला पुलिस को मिली थी. इसके बाद की गई कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब का स्टॉक जब्त किया गया था. लोनावला शहर पुलिस ने अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई करने की मुहिम शुरू की है. दो दिन पहले पांगलोली क्षेत्र में एक हाथभट्टी शराब अड्डे पर कार्रवाई करने के साथ खत्री पार्क में बने एक बंगले में चल रहे देह व्यायार अड्डे पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी.