काबुल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अफगानिस्तान में शुक्रवार को युद्ध अभियान के दौरान दो अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई। नाटो की अगुवाई वाले रिसोल्यूट सपोर्ट मिशन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान के हवाले से कहा, “एक अभियान के दौरान दो अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई।” नाटो की अगुवाई वाले रिसोल्यूट सपोर्ट बल के 16,000 हजार से ज्यादा सैनिक अफगानिस्तान में अफगान बलों को प्रशिक्षण, मदद व सलाह दे रहे हैं। इनमें से अधिकतर अमेरिकी सैनिक हैं।
Comments are closed.