पिंपरी में सर्वाधिक 19 पोलिंग बूथ संवेदनशील

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिहाज से पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमर कसे हुए है। शहर में विधानसभा के तीन चुनाव क्षेत्रों में 31 मतदान केंद्र हैं। इन केंद्रों के संवेदनशील पोलिंग बूथ तय करने और उस लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को लेकर पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार की है। इसमें शहर के 37 पोलिंग बूथ संवेदनशील करार दिए गए हैं। इसमें सर्वाधिक 19 संवेदनशील बूथ अकेले पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में रहने की जानकारी सामने आई है।
पिछले चुनावों में घटी घटनाओं की दखल लेते हुए पुलिस ने संवेदनशील पोलिंग बूथों की रिपोर्ट तैयार की है। जिन बूथों पर पहले के चुनावों में अनुचित घटनाएं घटी हैं, संख्याबल के अनुसार सांप्रदायिक तनाव की संभावना, राजनीतिक रंजिश वाले कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक है, जिस बूथ पर एक ही प्रत्याशी को 75 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं, ऐसे बूथों को संवेदनशील माना गया है। इसमें पिंपरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में सर्वाधिक 19, चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 12 और भोसरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 6 बूथ संवेदनशील माने गए हैं।
देहूरोड से तलेगांव पुलिस थानों की सीमा भी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में शामिल की गई है। यह क्षेत्र मावल विधानसभा चुनाव क्षेत्र में आता है जहां तीन पोलिंग बूथ संवेदनशील है। संवेदनशील बूथों की इस रिपोर्ट को निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। संवेदनशील पोलिंग बूथ तय करने के अलावा चुनाव की पृष्ठभूमि पर शहर के अपराधियों की नकेल कसी जा रही है। उनके खिलाफ तड़ीपारी और दूसरी प्रतिबंधक कार्रवाई की जा रही है। वोटरों को लुभाने के लिए नोट, गिफ्ट, शराब आदि का वितरण रोकने के लिए जगह- जगह नाकाबंदी कर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है।