वाहनचोरों के गिरोह से 10 लाख की 18 बाइक व 1 टेम्पो बरामद

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन  – पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के वाहनचोरी विरोधी दस्ते ने चार वाहनचोरों को गिरफ्तार कर उनसे 10 लाख 30 हजार रुपए की 18 मोटारसाइकिल व एक टेम्पो बरामद किया है। इस गिरोह से 11 पुलिस थानों में दर्ज वाहनचोरी की 16 वारदातें उजागर हुई हैं। इस गिरोह ने एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश की दो वारदातें भी की है, ऐसा जांच में सामने आया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रविण गोरक्षनाथ गाडे (26, निवासी वाकी, खेड, पुणे. मूल निवासी सावरगावतले, संगमनेर, अहमदनगर), नितिन मच्छिंद्र नेहे (23), निखिल बालासाहेब गाडे (24, दोनों निवासी सावरगावतले, संगमनेर, अहमदनगर), हरीष लक्ष्मण गाडे (27, निवासी आलंदी, पुणे, मूल निवासी सावरगावतले, संगमनेर, अहमदनगर) हैं।
वाहनचोरी विरोधी दस्ते के प्रमुख पुलिस निरीक्षक भानुदास जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक सतिश कांबले, उपनिरीक्षक गिरीश चामले के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी हजरत पठाण, विवेकानंद सपकाले, दादा पवार, रमेश गायकवाड, विनोद साळवे, सचिन उगले, अरुण नरले, क्राइम ब्रांच यूनिट तीन के कर्मचारी सचिन मोरे, जमिर तांबोली, राजकुमार हनमंते, योगेश कोलेकर, योगेश आढारी, त्रिनयन बालसराफ, सागर जैनक, महेश भालचीम, विठठल सानप, गंगाधर चव्हाण, नाशा केकाण, राहुल खारगे की टीम म्हालुंगे परिसर में गश्त लगा रही थी। तब कर्मचारी सचिन उगले व विनोद सालवे को तीन आरोपियों के महिंद्रा कंपनी के सामने आने की खबर मिली। इसके अनुसार पुलिस टीम ने वहां जाल बिछाया मगर पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। उनके पास की मोटरसाइकिल के बारे में भी वे सटीक जवाब नहीं दे सके। इसके चलते उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें आरोपी प्रवीण याने ने अपने साथी हरीश के साथ मिलकर संगमनेर, आलेफाटा, मंचर, सिन्नर, खेड, चिखली, पिंपरी, चिंचवड, निगडी, हिंजवडी परिसर से वाहनचोरी की वारदातें स्वीकार कर ली। इसके अलावा उन्होंने खालुंब्रे व खेड इलाके में एटीएम मशीन तोड़ने की भी कोशिश की है, यह भी उनसे पता चला।

visit : punesamachar.com