राज्य में पाए गए गर्म पानी के 17 नए झरने

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  पुणे के भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग के अध्ययनकर्ताओं ने राज्य के विविध जगहों पर गर्म पानी के 17 नए झरने पाए हैं। और कई जगहाें पर ऐसे झरने होने का दावा जताया गया है। साथ ही उनका योग्य संवर्धन करने की जरूरत होने का मत भी अध्ययनकर्ताओं ने जताया है।

प्रतिकुल परिस्थिति में भी जीवित रहनेवाली वनस्पतियों को लेकर पुणे के भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग के अध्ययनकर्ताओं द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। पिछले दो सालों से यह अनुसंधान चल रहा है। इस गुट में होनेवाले अध्ययनकर्ता सुकुमार भक्ता ने कहा कि अध्ययन के अंतर्गत ही राज्य के रत्नागिरी, ठाणे, पालघर तथा नांदेड़ इन जिलों में नए 17 गर्म पानी के झरने पाए गए हैं। प्रमुख रूप से कोंकण में उक्त झरने अधिक है। और भी कई जगहों पर गर्म पानी के झरने होने की संभावना है।

झरनों का हो योग्य संवर्धन

भक्ता ने कहा कि औषधी गुणधर्म होनेवाले तथा पर्यटन के लिए उपयुक्त होनेवाले गर्म पानी के झरनों को लेकर हाेनेवाली अनभिज्ञता के कारण इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई जगहों पर पुरातन मंदिर, पहाड़ियों में उक्त झरने हैं लेकिन इस बारे में जानकारी न होने के कारण इन झरनों का संवर्धन नहीं हो पाता है। परिणामस्वरूप औषधी गुणधर्म होनेवाले इन झरनों की दुरवस्था हो रही है। इसलिए राज्य में गर्म पानी के झरनों को खोजकर उनका संवर्धन करना जरूरी है।