आकर्षक रिटर्न का प्रलोभन देकर 17 करोड़ की ठगी; डी.एस.के. एंड एसोसिएट के हिस्सेदार और नोटरी सहित 7 लोगों पर FIR

पिंपरी : आकर्षक रिटर्न देने का प्रलोभन देकर समय-समय पर अलग-अलग करारनामा कर लगभग 17 करोड़ 70 लाख 75 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कंस्ट्रक्शन व्यवसायी, नोटरी सहित 7 लोगो पर मामला दर्ज किया है।

दीपक सखाराम कोहकडे, उसकी पत्नी भारती कोहकडे, बेटा अश्विनी कुमार कोहकडे (सभी नि. सोपानबाग, बालेवाडी), कोहकडे का साला अनंता भिकुले (नि. बालेवाडी), कोहकडे का मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव स्नेहल ओसवाल (नि. वानवडी), हिस्सेदार हर्षद अशोक कुलकर्णी (नि. रेवेन्यू, गांधीभवन, कोथरूड) और नोटरी अशिष ताम्हाणे (नि. बाणेर) व अन्य साथी पर मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में संदीप सुधीर जाधव (उम्र 40, नि. विरभद्रनगर, बाणेर) ने हिंजवडी पुलिस के पास शिकायत दी है। दीपक कोहकडे की डी.एस.के. एंड असोसिएट की पार्टनरशिप कंपनी है। संदीप जाधव ठेकेदार है। कोहकडे ने जाधव को अप्रैल 2019 में आकर्षक रिटर्न का प्रलोभन दिया। उनके पास से समय-समय पर बड़ी-बड़ी रकम ली। शुरुआत में कुछ डिपॉजिट पर रिटर्न वापस देकर उसका विश्वास जीता। उसके बाद और ज्यादा रकम की इंवेस्टमेंट की 8 अलग-अलग लिखित नोटराइज एग्रीमेंट किया।

एग्रीमेंट के अनुसार इन्वेस्ट की गई राशि का रिटर्न वापस न देते हुए उन्होंने नियम और शर्तों का उल्लंघन किया है। उसके बाद उन लोगों ने शिकायतकर्ता का फिर से विश्वास जीता और पहले के 8 एग्रीमेंट रद्द कर उसके बदले 9वा एग्रीमेंट किया। उसके बाद इसे रद्द कर 10वा और 11वा एग्रीमेंट कर शिकायतकर्ता व गवाह को इंवेस्टमेंट पर ज्यादा आकर्षक रिटर्न देने का लालच दिया। उसके बाद भी उसने एग्रीमेंट के नियम और शर्तों का उल्लंघन किया और पैसे देने में टालमटोल किया। शिकायतकर्ता ने इंवेस्टमेंट किए गए रकम से कोहकडे देश-विदेश में प्रॉपर्टी खरीदी। पैसे की मांग करने पर वकील के माध्यम से नोटिस भेजा गया, जिसमे उल्लेख किया गया कि दीपक कोहकडे को कुछ हुआ या मृत्यु हुई तो उसके जिम्मेदार वो होंगे। इस तरह की धमकी दी गई।