स्थायी समिति की दो सीट के लिए 17 नगरसेवक इच्छुक

पिंपरी। सँवाददाता – आर्थिक नाड़ी अपने हाथों में रखनेवाली पिंपरी चिंचवड़ मनपा की स्थायी समिति की रिक्त होने वाली दो सीटों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस के 17 नगरसेवकों के इच्छुक रहने की जानकारी मिली है। अचरज की बात तो यह है कि, ‘विटामिन एम’ वाली इस समिति में एंट्री पाने की मंशा रखनेवाले इन नगरसेवकों में तीन भूतपूर्व महापौर, एक विपक्षी नेता और स्थायी समिति का अध्यक्ष रह चुके एक नगरसेवक भी शामिल हैं।
16 सदस्यों वाली स्थायी समिति के आठ सदस्यों का कार्यकाल 29 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है। इसमें छह भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो सदस्य शामिल हैं। राष्ट्रवादी की नगरसेविका गीता मंचरकर और प्रज्ञा खानोलकर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। रिक्त होने वाली सीटों पर नए सदस्यों की नियुक्ति कल (20 फरवरी) होने जा रही है। दो सीटों के लिए इच्छुक रहे सदस्यों से राष्ट्रवादी ने आवेदन मंगाए थे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस के कोटे की दो सीटों के लिए 17 नगरसेवकों ने आवेदन दिए हैं। इनमें भूतपूर्व महापौर मंगला कदम, वैशाली घोडेकर, अपर्णा डोके, स्थायी समिति की भूतपूर्व अध्यक्षा सुमन पवले, पूर्व विपक्षी नेता श्याम लांडे, शीतल काटे, स्वाती काटे, निकिता कदम, सुलक्षणा धर, उषा काळे, पौर्णिमा सोनवणे, संगीता ताम्हाणे, विक्रांत लांडे, समीर मासूलकर, रोहित काटे, राजू बनसोडे, प्रवीण भालेकर का समावेश है। अब उपमुख्यमंत्री अजीत पवार इनमें से किसके नाम पर अपनी पसंद की मुहर लगाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।