अवैध रेत उत्खनन में शामिल 17 नौकाएं ध्वस्त

2.36 करोड़ रुपए की रेत बरामद

पुणे। तमाम उपायों और कार्रवाई के बावजूद राज्य में अवैध रेत उत्खनन के मामले कम नहीं हो रही है। अवैध उत्खनन करनेवालों की नकेल कसने की कड़ी में पुणे ग्रामीण पुलिस ने रेत उत्खनन की एक अवैध इकाई में सोमवार को छापा मारा और 30 ब्रास रेत एवं 17 नौकाएं जब्त की गईं। इस रेत की कीमत दो करोड़ 36 लाख रुपए बताई गई है। भीमा नदी घाटी से रेत निकालने में शामिल 17 नौकाओं को ध्वस्त कर दिया गया।
जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दौंड तहसील के शिरपुर गांव के निकट भीमा नदी घाटी में एक अवैध रेत खनन इकाई संचालित कर रहे हैं। ये जानकारी के आधार पर छापा मारा गया और 30 ब्रास बालू एवं 17 नौकाएं जब्त की गईं। इसकी कीमत दो करोड़ 36 लाख रुपए है। छापेमारी के दौरान इकाई में काम कर रहे करीब 11 लोग घटनास्थल से फरार हो गए, उनकी तलाश शुरू है। हालांकि पुलिस ने खुदाई के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीन चला रहे चालक को हिरासत में ले लिया है। मगर अन्य लोग मौके से भाग निकलने में सफल हो गए हैं। पुलिस ने राजस्व विभाग की मदद से सभी जब्त नौकाओं को नष्ट कर दिया गया और रेत के अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।