पहाड़ी और बर्फीली वादियों में 150 लोगों  के लिए नौकरी करने का मौका, 1. 8 करोड़ तक मिलेगा सालाना पैकेज 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ऑस्ट्रेलिया सरकार की तरफ से एक ऐसी वैकेंसी जारी की गई है जिसे सुनकर लोग आश्चर्य कर रहे है।  यह नौकरी बर्फीले इलाके में करनी है सालाना पैकेज 1. 8 करोड़ रुपए है. इसमें रहना और खाना बिलकुल फ्री है.  इस जॉब के लिए चुने गए लोगों को अंटार्टिका के रिसर्च सेंटर स्टेशन में काम करना होगा।   इस काम के लिए 150 से अधिक लोगो की जरुरत है. इनमे डॉक्टर, आईटी, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर सहित तमाम पदों के लिए लोग चाहिए।

अंटार्टिका के इस स्टेशन में  काम करने वाले लोगों के लिए बड़े शेफ खाना बनाएगे। यहां रहकर नए स्किल सीखने का भी मौका मिलेगा।  ड्रॉक्टर की सैलरी सालाना 1. 4 करोड़ होगी। वही आईटी ऑफिसर को सालाना 52 लाख रुपए की सैलरी मिलेगी। यहां काम करने वालों को सैलरी के अलावा हर साल 43 लाख रुपए खास भत्ता मिलेगी।
इसके लिए antarctica.gov.au पर अधिक जानकारी ले सकते है. चुने गए लोगों को 4 से लेकर 15 महीने तक की नौकरी हो सकती है.