15 साल का कृष मांग रहा है इच्छा मृत्यु ; प्रधानमंत्री कार्यालय दिए जांच के आदेश

मां की प्रताड़ना और कोर्ट में जारी पारिवारिक कलह को लेकर लड़ाई से जीने की चाह खत्म

बिहार: समाचार ऑनलाइन- आज महज 15 साल का बच्चा इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है, जबकि ये उसके खेलने-कूदने के दिन है. लेकिन ऐसा क्या है जो उसे जीने नहीं दे रहा है? यह वजह जान कर आप भी सकते में आ जाएंगे. क्योंकि इस उम्र में जो बच्चा अपनी माँ के आंचल के इर्द-गिर्द घूमना चाहता  है, आज वही आंचल उसे मौत को गले लगाने के लिए मजबूर कर रहा है.

पारिवारिक कलह से और माँ के बर्ताव से है दुखी

जी हां, यह सही है. बताया जा रहा है कि भागलपुर में एक लड़के ने अपनी मां की प्रताड़ना और उनके द्वारा अपने पिता के साथ लड़ी जा रही कानूनी लड़ाई को इच्छा मृत्यु मांगने की वजह बताया है. माँ-बाप के बीच जारी पारिवारिक कलह से उसमें जीने की चाह खत्म हो गई है. इतना नहीं असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार धमकी दिये जाने से भी वह परेशान है.

प्रधानमंत्री कार्यालय दिए जांच के आदेश

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के कहलगांव थाना अंतर्गत महिषामुंडा गांव निवासी मनोज कुमार मित्रा के बेटे कृष कुमार मित्रा ने पारिवारिक कलह से तंग आकर करीब दो महीने पहले राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी. कृष ने राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र की फोटो कॉपी प्रधानमंत्री सहित बिहार के मुख्यमंत्री भेजी है.

उक्त जानकारी की पुष्टि करते हुए सरकारी अधिकारीयों ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.

माँ-बाप रहते हैं अलग-अलग

कृष अपने पिता के साथ रहता है. मनोज और सुजाता आपसी मतभेद के चलते अलग अलग रह रहे हैं. कृष के पिता मनोज को कैंसर. वे ग्रामीण विकास विभाग देवघर में जिला प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.  जबकि कृष की मां सुजाता इंडियन ओवरसीज बैंक पटना में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं.

कृष नौंवीं कक्षा का छात्र है. कृष के दादा संजय कुमार मित्रा, चाचा और अन्य परिजनों ने भी सुजाता को गलत बताया है.