सर्वेक्षण में मिली 15 हजार नई मिलकीयतें

पिंपरी। संवाददाता : नए से कराए गए सर्वेक्षण के तहत पिंपरी चिंचवड़ शहर में 14 हजार 928 मिलकीयतें पायी गई हैं। पिंपरी चिंचवड़ मनपा के कर संकलन व निर्धारण विभाग ने बिना पंजीयन, क्षेत्रफल में वृद्धि और इस्तेमाल में बदलाव की गई मिलकीयतों का सर्वे कराया गया। इसमें कर संकलन विभाग के पास पंजीयन नहीं ऐसी 10 हजार 308, क्षेत्रफल बढ़ाये गई 3489 और इस्तेमाल में बदलाव की गई 483 और पुरानी इमारत ध्वस्त कर नए से बनाई गईं 648 मिलकीयतें पायी गई है।
कर संकलन विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. प्रवीण अष्टीकर से मिली जानकारी के अनुसार पिंपरी चिंचवड शहर में पांच लाख छह हजार 927 मिलकीयतें हैं। मनपा के 16 विभागीय कर संकलन कार्यालयों की ओर से इन मिलकीयतों से कर वसूला जाता है। कई मिलकीयतें मनपा के पास पंजीयन नहीं कराई गई है, कइयों का क्षेत्रफल बढ़ गया है, कइयों ने अतिरिक्त निर्माण किया है तो कइयों से इस्तेमाल में बदलाव किए हैं। ऐसी मिलकीयतें खोजने के लिए 15 से 30 जून तक सर्वेक्षण कराया गया।
इस सर्वेक्षण में शहर में कुल 14 हजार 928 मिलकीयतें खोज निकाली गई। इसमें सर्वाधिक 3294 मिलकीयतें मोशी और सबसे कम 17 मिलकीयतें प्राधिकरण में पाई गई हैं। सबसे ज्यादा अतिरिक्त निर्माणकार्य वाली 757 मिलकीयतें मनपा भवन क्षेत्र में और सबसे कम तीन चरहोली में पाई गई है। इस्तेमाल में बदलाव वाली सबसे ज्यादा 113 मिलकीयतें मोशी और सबसे कम एक मिल्कियत चरहोली में पाई गई। पुरानी इमारत ढहा कर नए से निर्माण की गई सर्वाधिक 270 मिलकीयतें फुगेवाडी-दापोडी में पाई गई हैं।