पिंपरी चिंचवड़ के लिए मिले 15 हजार कोविड प्रतिबंध टीके 

शनिवार से टीकाकरण मुहिम की शुरुआत
पिंपरी। केंद्र सरकार की मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार कोविड -19 वैश्विक महामारी के प्रतिबंध और नियंत्रण के लिए 16 जनवरी से कोविड 19 टीकाकरण मुहिम शुरू की जा रही है। इस मुहिम के तहत पिंपरी चिंचवड़ मनपा को 15 हजार टीके उपलब्ध हुए हैं। शनिवार से शहर में टीकाकरण मुहिम शुरू की जा रही है। पहले चरण में स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को टीके दिए जाएंगे। अब तक स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत रहे कुल 17 हजार 792 लोगों ने पिंपरी चिंचवड मनपा के पास रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए महापौर ऊषा उर्फ माई ढोरे व सभागृह नेता नामदेव ढाके ने बताया कि, सरकार की सूचना के अनुसार पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोविड 19 टीकाकरण मुहिम मनपा के यमुनानगर रुग्णालय, नवीन जिजामाता, नवीन भोसरी, वाईसीएम हॉस्पिटल, पिंपले निलख दवाखाना, कासारवाडी दवाखाना, तालेरा व ईएसआयएस हॉस्पिटल कुल 8 टीकाकरण केंद्र निश्चित किये गए हैं। शनिवार से स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत डॉक्टर, अधिकारी और कर्मचारियों को टीके दिए जाएंगे। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य सेवा मंडल पुणे के उपनिदेशक से 13 जनवरी की रात ढाई बजे 15 हजार डोज उपलब्ध हुए हैं। शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे नए जिजामाता हॉस्पिटल पिंपरी में इस टीकाकरण मुहिम का शुभारंभ होगा।