ठेकेदारों के बिल चुकाने 140 करोड़ का बजट वर्ग

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पुराने मगर जारी विकासकामों के बिल चुकाने के लिए 139.77 करोड़ रुपए का बजट वर्ग करने के प्रस्ताव को पिंपरी चिंचवड़ मनपा की स्थायी समिति की विशेष सभा में मंजूरी दी गई। समिति के सभापति विलास मडिगेरी की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई इस सभा में विविध विकास विषयक 221 करोड़ पांच लाख 99 हजार रुपए खर्च को मंजूरी दी गई।
विधानसभा चुनाव की घोषणा किसी भी वक़्त हो सकती है। उसकी आचार संहिता लागू होने के बाद उसका पिंपरी चिंचवड़ शहर में जारी विकासकामों पर विपरीत असर न हो, इसके लिए स्थायी समिति द्वारा विशेष सभाओं का धूम धड़ाका शुरू किया गया है। इस कड़ी में आज एक और विशेष सभा संपन्न हुई, इसमें 221 करोड़ 5 लाख 99 हजार रुपए खर्च को मंजूरी दी गई।
आज की विशेष सभा में प्रभाग नँबर 2 जाधववाडी- कुदलवाडी की सड़कों का हॉटमिक्स डामरीकरण के लिए 24 करोड़ 13 लाख 99 हजार रुपए का खर्च मंजूर किया गया। इसके अलावा प्रभाग नँबर 9 नेहरूनगर पिंपरी में स्कूल की पुरानी बिल्डिंग गिराकर नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए आठ करोड़ आठ लाख 15 हजार रुपए, चिंचवड़ स्थित तालेरा हॉस्पिटल की नई इमारत में रोजमर्रा की साफ- सफाई के लिए एक करोड़ 87 लाख 91 हजार रुपए खर्च को मंजूरी दी गई।
इसके अलावा कुल 158 करोड़ 27 लाख 72 हजार रुपए के बजट वर्गीकरण के प्रस्तावों को भी मान्यता दी गई। इसमें सन 2018- 2019 और उसके पूर्व के उन विकासकामों, जिनका काम अभी जारी है, के बिल चुकाने के लिए 139 करोड़ 77 लाख 72 हजार रुपए और प्रभाग क्रमांक दो में जारी विकासकामों के लिए 15 करोड़ रुपए के बजट वर्गीकरण के प्रस्ताव शामिल हैं। इसकी जानकारी स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी ने संवाददाताओं को दी।