दिल्ली आ रही 14 ट्रेनें 1 से 5.30 घंटे तक लेट

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें सोमवार को एक से 5.30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। सबसे ज्यादा देरी से गोवा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस है जो 5.30 घंटों 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही हैं।

रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.30 घंटे, गया-नई दिल्ली महबोधि एक्सप्रेस 4.15 घंटे, डिब्रूगढ़-दिल्ली महबोधि एक्सप्रेस 4.30 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2.15 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2.30 घंटे, सिगरौली-निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस 3.15 घंटे, अंबेडकर नगर-मालवा एक्सप्रेस 1.45 घंटे, यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 3.15 घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4.30 घंटे और रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 2.15 घंटे की देरी से चल रही हैं।