अफगानिस्तान में 2015 के बाद से बाल अधिकार उल्लंघन के 14 हजार मामले

काबुल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 से अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के चलते अफगानी बच्चों के खिलाफ ‘गंभीर उल्लंघन’ के 14 हजार मामले देखने को मिले हैं। टोलो न्यूज के अनुसार, महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सभी पक्षों के द्वारा बच्चों के खिलाफ गंभीर उल्लंघन के मामलों की चेतावनी देने वाली स्थिति की निंदा की।

उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान में बच्चों द्वारा सहन किए गए गंभीर उल्लंघन के मामलों के पैमाने, गंभीरता और पुनरावृत्ति के चलते दुखी हूं।”

रिपोर्ट का हवाला देते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि विशेष रूप से सरकार और सरकार समर्थक बलों द्वारा किए गए हवाई अभियानों के परिणामस्वरूप होने वाले बाल हताहतों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसके बारे में वह बेदद चिंतित हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमलों में बच्चों को पहुंचने वाली क्षति 2015 के बाद से हर वर्ष बढ़ी है।

visit : punesamachar.com