कैम्पस प्लेसमेंट में 130 विद्यार्थियों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मिली नौकरी

पुणे। संवाददाता : येवलेवाडी स्थित केजे एज्युकेशनल इंस्टिट्यूट ट्रस्ट द्वारा संचालित ट्रिनिटी इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रिनिटी एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग और केजे इंजीनियरिंग कॉलेज के 130 विद्यार्थियों को कैम्पस प्लेसमेंट से आयबीएम, इन्फोसिस, टीसीएस, स्पायसर डाना जैसी नामी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी मिली है. इनमें नेहा महामुनी, साहिब सिंग मखिजा, अनुग्रह सिंग और सुहेब पिरजादे को जारो एज्युकेशन नामक जानीमानी बहुराष्ट्रीय कंपनी में 12 लाख रुपयों के सालभर के पैकेज की नौकरी मिली है.
ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित देना और अंतिम वर्ष में विशेष कम्युनिकेशन स्कील और बुद्धिमत्ता विकास में नि: शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर  उन्हें लाभ मिला है, ऐसा संस्था के संचालक डॉ. एच. के. अभ्यंकर ने बताया. संस्था के अध्यक्ष कल्याण जाधव, कोषाध्यक्ष विनोद जाधव, प्रबंधकीय निदेशक हर्षदा जाधव के मार्गदर्शन में कैंपस डायरेक्टर डॉ. व्यासराज काखंडकी, प्राचार्य डॉ. सुहास खोत, डॉ. निलेश उके, डॉ. बी. एम. शिंदे और ट्रेनिंग अँड प्लेसमेंट डायरेक्टर प्रा. अनिल अग्रवाल, प्रा. किरण पवार, प्रा. विजय मेमाने, प्रा. राजूसिंग राठोड ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया.
कॉलेज मे उत्कृष्ट शैक्षणिक उपक्रम और गतिविधियों और गुणवत्ता में वृद्धि, कॉलेज द्वारा प्राप्त नैक ‘अ’ श्रेणी को ध्यान में रखते हुए, कई प्रसिद्ध कंपनियां केजे  एज्युकेशनल इन्स्टिट्यूट मे आकर अंतिम वर्ष में पढनेवाले विद्यार्थियों की परीक्षा और साक्षात्कार लेते है. उसमें से छात्रों का चयन किया जाता है. तीनों ही इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिन्सिपल, कॉलेज के ट्रेनिंग अँड प्लेसमेंट विभाग अधिकारी और सारे शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी यों के प्रयास से इतनी बडी संख्या मे विद्यार्थियों को कैम्पस प्लेसमेंट द्वारा नोकरी का मौका मिला है, ऐसा कल्याण जाधव ने कहा.