शातिर वाहनचोर से 11 लाख के 13 दोपहिये बरामद

पिंपरी। संवाददाता- निगड़ी पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) ने एक शातिर वाहनचोर पर शिकंजा कसते हुए उसके पास से तकरीबन 11 लाख रुपए के 14 महंगे दोपहिये बरामद किए हैं। इस चोर से एक वारदात का खुलासा हुआ है जिसमें उसने एक दोपहिये की चोरी के बाद उसे 21 किमी तक ढकेलते हुए लाया था। असल में यह दोपहिया चुराने के बाद उससे स्टार्ट ही नहीं हो सका, इस वजह से वह उसे धक्का मारते हुए पिंपरी चिंचवड़ शहर ले आया था। बुद्धदेव विष्णू विश्वास (21, निवासी दत्तवाडी, आकुर्डी. मूल निवासी स्टील दुर्गापुर, जिला बौद्धमाना, पश्चिम बंगाल) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है।
एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए निगड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील टोणपे ने बताया कि, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस नाइक रमेश मावसकर को मुखबिर से बुद्धदेव के बुलेट पर सवार होकर संदिग्ध स्थिति में घूमने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार जाल बिछाकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है। शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा मगर बाद में स्वीकार किया कि उसके पास की बुलेट चोरी की है। इसके अलावा उसने यह भी बताया कि उसने निगडी, डेक्कन, हिंजवडी, वाकड, सांगवी, देहूरोड इलाको से 13 मोटरसाइकिलें
चुराई हैं। उसके पास से इन मोटरसाइकिलों के साथ ही दो मोबाइल फोन कुल 10 लाख 90 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने निगड़ी थाने में दर्ज पांच, डेक्कन, हिंजवडी, वाकड, सांगवी, देहूरोड पुलिस थानों में दर्ज एक-एक कील नौ वाहनचोरी और एक मोबाईल फोन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। उसके पास से दर्ज दोपहिये में रॉयल इन्फिल्ड बुलेट (एम एच 12 / जी एक्स 5543), सुझुकी जिक्सर (एम एच 14 / एफ के 4579) और एक वन प्लस मोबाईल फोन भी शामिल है। बुद्धदेव ने डेक्कन परिसर से एक बजाज केटीएम ड्यूक बाइक चुराई थी जो बाद में उससे स्टार्ट ही नहीं हुई। नतीजन वह उसे पिंपरी चिंचवड़ शहर में 21 किमी तक धक्का मारते हुए ले आया। बहरहाल निगड़ी पुलिस की इस पूरी कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजेंद्र निकालजे, सहायक निरीक्षक लक्ष्मण सोनवणे, कर्मचारी शंकर बांगर, किशोर पढेर, सतीश ढोले, रमेश मावसकर, विनोद व्होनमाने, राहुल मिसाल, विजय बोडके, तुषार गेंगजे, भूपेंद्र चौधरी, अमोल सालुंखे, कोंडीभाऊ वालकोली, मितेश यादव, उद्धव खेडकर, गोदावरी बिराजदार की टीम ने अंजाम दिया।