13 बदमाश से कॉन्स्टेबल ने बचा ली देश की 926 करोड़ की डकैती

जयपुर के सी-स्कीम में स्थित एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में लूट के इरादे से रात करीब 2:30 बजे 13 बदमाश पहुंचे।

जयपुर : सोमवार देर रात जयपुर शहर में साहस और दुस्साहस की नई कहानी लिखी गई। सी-स्कीम के रमेश मार्ग स्थित एक्सिस बैंक को लूटने रात 2:30 बजे इनोवा कार में 13 बदमाश आए। बैंक में उस वक्त 926 करोड़ रुपए कैश मौजूद था। यानी बदमाशों के मंसूबे कामयाब होते तो ये देश के इतिहास में सबसे बड़ी बैंक डकैती होती। मगर बदमाश सफल नहीं हो पाए, उनका रास्ता सिर्फ एक आदमी ने रोक लिया। बैंक में तैनात कॉन्स्टेबल सीताराम ने एक राउंड फायरिंग कर बदमाशों को भागने को मजबूर कर दिया। जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने तो कॉन्स्टेबल सीताराम के गैलेंट्री प्रमोशन की अनुशंसा की ही है।

बैंक गार्ड प्रमोद कुमार ने बताया रात 2:30 बजे के करीब मैं बैंक के बाहरी हिस्से में राउंड ले रहा था। पीछे चेकिंग करने गया था। इस दौरान बैंक के आगे वाले हिस्से के गेट से किसी के कूदने की आवाज आई। मैं मेनगेट की तरफ आ गया। दो युवकों ने मुंह पर नकाब पहना हुआ था और उनके हाथ में पिस्तौल थी। मैं उन्हें रोक ही रहा था कि तीन और जने मेनगेट से बैंक परिसर में आ गए। सभी मेरी ओर भागे और मुझे पकड़ कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद एक ने मेरे मुंह को बंद कर लिया और दो जने मेरे ऊपर बैठ गए।”
“आरोपियों ने मेरे हाथ बांध दिए और पैर बांध ही रहे थे कि इस दौरान बैंक के अंदर से सीताराम चिल्लाया। उसने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर सभी बदमाश बैंक के गेट की दीवार फांदकर बाहर भाग गए। यह पूरा घटनाक्रम करीब दो मिनट का था। जो बदमाश बैंक परिसर घुसे थे, उन्होंने आपस में कोई बात भी नहीं की थी। फायरिंग की आवाज सुनकर सिर्फ इतना कहा था- भागो यहां से। इसके बाद सीताराम ने मेरे पास आया। मुझे संभाला और पुलिस को सूचना दी। अशोक नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल सीताराम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”