अबतक 121 ! मुंबई के वाइन शॉप मालिक का कमाल 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – शिकायत करने की धमकी देकर व्यापार, बिजनेसमैन को परेशान करने और उनसे वसूली करने का मामला मुंबई में नया नहीं है. स्थानीय गुंडे, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पुलिस इसमें शामिल रहे है. कई बार ये लोग मंडल के नाम पर वसूली करते है. ऐसे चार ठगो को  मुंबई के वाइन शॉप मालिक अशोक पाटिल ने अच्छा सबक सिखाया है. खास बात ये है पाटिल अब तक ऐसे 121 ठगो को जेल भिजवा चुके है.  फोर्ट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पटेल की फोर्ट में सिंधिया रोड पर वाइन शॉप है.

पिछले सप्ताह सफ़ेद कपड़ो में कुछ लोग उनकी शॉप पर आये. उन्होंने बताया है कि हम राजनीतिक दल के कार्यकर्ता है और उन्हें लाइसेंस और अन्य डाक्यूमेंट्स मांगने लगे. इसके बाद महीने का 7 लाख रुपए हफ्ता और कुछ बोतल शराब की मांग की. पटेल ने उनसे समझौते का नाटक किया और उन्हें मंगलवार को अंतिम बातचीत के लिए बुलाया। इसके बाद उन्होंने और उनके सहयोगियों ने मरीन ड्राइव पुलिस को इसकी जानकारी दी. मंगलवार को तय प्लान के तहत एक व्यक्ति वाइन शॉप आया. पटेल ने उसे बातचीत में बिजी रखा. तब तक उनका लड़का बाहर निकल कर दुकान  दरवाजा लगा  दिया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।  उसका नाम राजेंद्र वाघमारे है. वह दादर का रहने वाला है. उसके तीन साथी संजय अहिरे, जनार्दन ज्ञानीत और मनीष तांबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को संदेह है कि ये दूसरे दुकानदारों से भी वसूली करते रहे होंगे। मामले की जाँच चल रही है.