पीएमपीएमएल के डेरे में दाखिल हुई 120 ई बसें

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पुणे महानगर परिवहन महामंडल लि. (पीएमपीएमएल) के काफिले में 120 ई- बसें दाखिल हुई हैं। उनमें से 50 बसें पिंपरी चिंचवड शहर के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। ये सभी बसें बीआरटी मार्गों पर इस्तेमाल की जाएंगी। पिंपरी चिंचवड़ में ये बसें कालेवाडी से देहू-आलंदी रोड इस बीआरटी मार्ग पर चलाए जाने की संभावना जताई जा रही हैं। इन ई बसों के चार्जिंग के लिए निगडी स्थित पीएमपीएमएल के बस टर्मिनल में व्यवस्था की गई है।
पुणे और पिंपरी चिंचवड मनपा की मांग के मुताबिक पीएमपीएमएल केेओ 120 ई-बस उपलब्ध कराई गई हैं। पीएमपीएमएल में पुणे मनपा की 60 फीसदी और पिंपरी चिंचवड मनपा की 40 फीसदी हिस्सेदारी के अनुसार पुणे में 70 और पिंपरी चिंचवड़ में 50 ई बस उपलब्ध कराई गई हैं। ये सभी बसें फुल एसी है और इसमें रोजाना की बस की तरह ही टिकट कटेगा। तीन घन्टे की चार्जिंग में ये बसें 150 से 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
12 मीटर लंबाई वाली ई बसों के चार्जिंग के लिए पिंपरी चिंचवड़ में निगड़ी स्थित भक्ति- शक्ति बस टर्मिनल में पांच चार्जिंग पॉईंट उपलब्ध हैं। यहां एक दिन में 40 बसों के चार्जिंग की सुविधा है। ये चार्जिंग पॉइंट अपर्याप्त रहने से यहीं पर और चार्जिंग पॉइंट बनाने की तैयारी पीएमपीएमएल प्रबंधन ने की है। इसके लिए महावितरण कंपनी से एस्टीमेट मंगाए गए हैं। पुणे में पीएमपीएमएल के भेकराईनगर टर्मिनस में चार्जिंग पॉईंट उपलब्ध हैं।