दिल्ली आने वालीं 12 ट्रेनें 1 घंटे 30 मिनट से लेकर 4 घंटे 15 मिनट तक लेट

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली आने वाली 12 ट्रेनें आज भी ठंड और कोहरे की वजह से डेढ़ घंटे से लेकर चार घंटे पन्द्रह मिनट तक की देरी पहुंच रही हैं।

रेलवे के मुताबिक, जो ट्रेनें सबसे ज्यादा देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं, उनमें रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हैं जो 4 घंटे 15 मिनट की देरी से पहुंच रही हैं। उधर सबसे कम लेट ट्रेनों में वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस है जो 1 घंटे 30 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही है। अन्य ट्रेनों में पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट, डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे, लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 3 घंटे और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।