पिंपरी चिंचवड़ की 3 सीटों के लिए शिवसेना के 12 इच्छुक

पुणे :  समाचार ऑनलाइन – भाजपा की भांति शिवसेना ने भी युति न होने की सूरत में अकेले के बूते चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इस कड़ी में पिंपरी चिंचवड़ शहर में विधानसभा की तीनों सीटों के इच्छुक प्रत्याशियों के साक्षात्कार लिए गए। तीन सीट के लिए 12 प्रत्याशियों ने साक्षात्कार दिए। इसमें अचरज की बात है कि शहर में पार्टी के एकमात्र विधायक एड गौतम चाबुकस्वार को साक्षात्कार की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया। वहीं भोसरी विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुकी शिवसेना की वरिष्ठ नेता सुलभा उबाले ने इस बार चुनाव के मैदान से दूर रहने का मन बना लिया है।

बीते दिन मुंबई के राजस्व भवन में शिवसेना के सचिव व सांसद अनिल देसाई, अमोल किर्तिकर ने पिंपरी चिंचवड़ के इच्छुकों के साक्षात्कार लिए। इसमें भोसरी विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 6 प्रत्याशियों ने साक्षात्कार दिए। उनमें पूर्व नगरसेवक धनंजय आल्हाट, बाजीराव लांडे, रविंद्र ख़िलारे, उपशहरप्रमुख युवराज कोकाटे, मजदूर नेता इरफान सय्यद, शरद हुले शामिल थे। इन इच्छुकों में पूर्व नगरसेविका सुलभा उबाले शामिल न रहने से अचरज जताया जा रहा है। जबकि भोसरी से वे दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। पहली बार तो वह 1200 वोटों के अंतर से हारी थी। गत चुनाव में भी वह दूसरे नँबर पर थी।

पिंपरी विधानसभा क्षेत्र, जहां से एड गौतम चाबुकस्वार विधायक हैं, के लिए मौजूदा नगरसेवक एड. सचिन भोसले और पूर्व नगरसेवक जितेंद्र ननावरे ने साक्षात्कार दिए। चाबुकस्वार को साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल किये जाने से उन्हें लौट आना पड़ा। उन्हें बताया गया कि मौजूदा विधायकों के साक्षात्कार अभी नहीं लिए जा रहे हैं। चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना केे जिला प्रमुख गजानन चिंचवडे, पिंपरी चिंचवड मनपा में पार्टी के गुटनेता राहूल कलाटे, नगरसेवक निलेश बारणे, पूर्व नगरसेवक अनंत को-हाले ने साक्षात्कार दिए। बहरहाल एक तरफ भाजपा व शिवसेना युति और सीटों के बंटवारे के बारे में चर्चा कर रही है और दूसरी ओर अकेले के बूते चुनाव लड़ने की तैयारी भी की जा रही है।