बिटकॉइन में निवेश के बहाने से 12 लाख ठगे

पिंपरी। सँवाददाता-ट्रेड बिटकॉइन में निवेश करने का झांसा देकर 12 लाख 14 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला पिंपरी चिंचवड़ में सामने आया है। इस बारे में राजेंद्र आनंदराव पाटील (44, निवासी पिंपरीगांव, पिंपरी, पुणे) की शिकायत के आधार पर पिंपरी पुलिस ने सोनबा शिवाजी करपे (36, निवासी पिंपरीगांव, पुणे), माधव विठ्ठल जाधव (35, निवासी चिंचवड, पुणे), पंडित धोंडू माली (50, निवासी भोसरी, पुणे), मयूर अत्रे (38, निवासी बाणेर, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पिंपरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर राजेंद्र पाटिल को ट्रेड बिटकॉइन में निवेश करने की सलाह दी। उनके कहने में आकर और उनपर विश्वास रखकर पाटिल ने 13 लाख 64 हजार 200 रुपये निवेश किये। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें डेढ़ लाख रुपए लौटाए। जबकि बची हुई राशि बार- बार मांगने पर भी नहीं लौटाई। खुद को ठगा पाकर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पिंपरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।