होस्टल में फांसी झूल गई 11वीं की छात्रा

पुणे । संवाददाता : 11वीं कक्षा में पढ़नेवाली एक 17 वर्षीय छात्रा ने होस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की घटना गुरुवार सुबह 11 बजे इंदापुर में सामने आई है। इंदापुर के कला, वाणिज्य, विज्ञान महाविद्यालय के सावित्रीबाई फुले लड़कियों के हॉस्टल में घटी इस घटना में खुदकुशी करने वाली छात्रा का नाम प्रणाली पोपट दलवी (17, निवासी गुहेगांव, करमाला, सोलापुर) है। उसकी खुदकुशी की वजह नहीं जानी जा सकी है।
इंदापुर पुलिस के मुताबिक, होस्टल की अधीक्षक अश्विनी फालके आज सुबह हमेशा की तरह अपने दफ्तर में काम कर रही थी। तब होस्टल की छात्रा निकीता प्रदीप बोडरे ने उन्हें होस्टल का कमरा नँबर नौ खुल नहीं रहा और आवाज देनेपर भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिलने की जानकारी दी। फालके ने वहां पहुंचकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की मगर कोई आवाज नहीं आयी। उसके बाद होस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने कमरे की खिड़की की कांच तोड़कर भीतर एक लड़की को उसमें दाखिल कराया। तब प्रणाली यूनिफॉर्म के दुपट्टे से फांसी झूलती नजर आयी। गार्ड व अन्य लड़कियों ने उसे नीचे उतारकर हॉस्पिटल में दाखिल किया। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया? इस बारे में खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल सका। इंदापुर पुलिस छानबीन में जुटी है।