11th Online Admission | ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए 94 हज़ार विधार्थियों ने किया आवेदन 

पुणे (Pune News), 16 अगस्त : पुणे सहित राज्य की पांच मनपा क्षेत्र में 11वी ऑनलाइन प्रवेश (11th Online Admission) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (11th Online Admission) शनिवार से शुरू हो गई है।  राज्य में पहले दिन 94 हज़ार 447 विधार्थियों ने आवेदन किया।  इनमे पुणे (Pune) के 18 हज़ार 565 विधार्थी का रजिस्ट्रेशन भी शामिल है।

 

इस प्रवेश प्रक्रिया (admission process) का उद्घाटन स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) की उपस्थिति में ऑनलाइन हुई। पुणे (Pune) और पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) सहित मुंबई, नाशिक, अमरावती, नागपुर इन मनपा क्षेत्र में यह प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।  प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन (Online Application) का रजिस्ट्रेशन , आवेदन करना, आवेदन का एक हिस्सा भरना, आवेदन संबंधित स्कूल या मार्गदर्शन केंद्र से जांच कराने, आवेदन सबमिट करने के लिए 22 अगस्त तक समय दिया गया है।

प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन करने में विधार्थियों और अभिभावकों का कहना है कि  शुरुआत में वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा।  आवेदन करने के दौरान इंटरनेट सेवा ठप होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ा।

जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर दत्तात्रय जगताप (Dattatraya jagatap) का कहना है कि वेबसाइट सुचारु  रूप से चल रहा है और इसमें कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं है.

 

 

 

Maharashtra Police Transfer | राज्य के बहुप्रतीक्षित पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर को आख़िरकार लगा मुहूर्त; 1462 पुलिस इंस्पेक्टर, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर, पुलिस सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर

D S Kulkarni Developers Limited | डीएसकेएल का मालिकाना हक अजदान को होगा ट्रांसफर