शातिर चोरों से 11 दोपहिया बरामद

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पैट्रोलिंग के दौरान शक की बुनियाद पर रोके गए दो संदिग्ध शातिर वाहनचोर निकले और उनसे 11 दोपहिया भी बरामद कर ली गई। पिंपरी चिंचवड़ की वाकड़ पुलिस ने राहुल अंकुश क्षीरसागर (19, निवासी कामशेत, मावल, पुणे) और अक्षय दशरथ शिंदे (20, निवासी चिंचवड, पुणे) नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे हिंजवडी, भोसरी एमआईडीसी, देहूरोड, तलेगांव पुलिस थानों की सीमा में हुई वाहनचोरी की 11 वारदातें सुलझाई।

वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने के अनुसार, थाने की दो टीमों को पैट्रोलिंग के दौरान डांगे चौक से थेरगांव जानेवाली रोड ओर एक दोपहिया पर सवार होकर जा रहे दो संदिग्ध नजर आए। एक टीम की जानकारी पर दूसरी टीम ने दोनों को थेरगांव में पकड़कर दोपहिया के बारे में पूछताछ की। टालमटोल करने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई इसमें यह दोपहिया चोरी की और उसकी नंबर प्लेट बदले रहने की जानकारी सामने आई।

इसके बाद दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उन्होंने वाहनचोरी की एक- दो नहीं कुल 11 वारदातें स्वीकारी। उनसे सभी दोपहिया बरामद कर ली गई है। उनकी कीमत तकरीबन सवा दो लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई को वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने, निरीक्षक (क्राइम) ज्ञानेश्‍वर साबले, उपनिरीक्षक सिद्धनाथ बाबर, विकास मडके, कर्मचारी अनिल महाजन, रजनीकांत कोली, सुनील काटे, सेलूकर, सनी गोंधले, विशाल ओव्हाल, जावेद मुजावर, बापूसाहेब धुमाल, नितीन ढोरजे, दीपक भोसले, विक्रम जगदाले, विजय गंभीरे, नितीन गेंगजे, सुरज सुतार की टीमों ने अंजाम दिया।