VIDEO VIRAL : गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 की मौत, 11 मौतों का लाइव वीड‍ियो

परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने क घोषणा

भोपाल: समाचार ऑनलाइन- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. यहाँ पर गणपति विसर्जन करने गए 11 लोगों की डूब कर मौत हो गई है, जिनकी बॉडी को नदी से निकाल लिया गया है. इसके बाद से श्रध्दा के इस पावन पर्व पर पूरे शहर में मातम का माहौल पसर गया. बताया जा रहा है कि नाव में कुल 20 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और इनमें से 7 लोगों को सकुशल बचा लिया गया है. जारी बचाव अभियान के समय कमिश्नर, IG, कलेक्टर और DIG सहित सभी लोग मौके पर ही मौजूद थे.

 

भोपाल के खटलापुरा घाट पर हुआ हादसा
यह घटना छोटे तालाब के खटलापुरा घाट में हुई है, उस समय सुबह के लगभग 3 से 4 बजे का समय हो रहा था. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक दो नावों को जोड़ कर, उस पर गणपति जी की मूर्ति को विसर्जन लिए ले जाया जा रहा था. इस पर लगभग 20 लोग सवार थे. लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि गणपति की मूर्ति भी काफी बड़ी थी.

SDRF के एक सदस्य ने बताया कि कई शव नाव के नीचे दब गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.

पुलिस द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार इस हादसे का शिकार हुए सभी मृत पिपलानी के 1100 क्वार्टर में रह रहे थे.

मृतकों के घरवालों को प्रशासन देगी 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
राज्य के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इस हादसे को दुखद घटना करार देते हुए शोक जताया है. इसके अलावा उन्होंने उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है.

साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना की गहराई से जांच करवाने का आश्वासन दिया है.

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
बता दें कि साल 2016 में भी खटालपुरा घाट पर विसर्जन के दौरान ऐसा ही दर्दनाक हादसा हो चुका है. यहाँ पर नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं एक अन्य हादसे में जन्मदिन की पार्टी मना रहे लोगों से भरी नाव पलट गयी थी. उस नाव में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 डूब गए थे.