दसवीं का रिजल्ट 15 जुलाई के बाद आएगा, संबंधित एक्शन प्लान दो दिनों में जारी होगा 

 

पुणे, 7 जून : कोरोना को देखते हुए राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है।  मूल्यमापन सिस्टम से रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने के लिए सोमवार या मंगलवार को संबंधित एक्शन प्लान जारी किया जाएगा।  लेकिन परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के लिए 15 जुलाई तक इंतजार करना होगा।  यह जानकारी राज्य बोर्ड के अधिकारियों दवारा दी गई है। राज्य बोर्ड दवारा नवमी और दसवीं के तहत मूल्यमापन के अंकों के आधार पर दसवीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।  इसके लिए स्कूल दवारा प्रत्येक विधार्थियों के अंक मंगाए जाएंगे।  स्कूल की विशेष एक्शन प्लान में ऑनलाइन यह अंक सबमिट किये जाएंगे।  राज्य सरकार की तरफ से यह एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।  आज शाम या मंगलवार को यह जारी किया जाएगा।

दसवीं के रिजल्ट के अनुसार आवश्यक एक्शन प्लान दो दिनों में जारी किया जाएगा।  सरकार के गाइडलाइन्स के अनुसार स्कूलों को इस एक्शन प्लान में अंक सबमिट करना है।  स्कूल से प्राप्त होने वाले अंकों के आधार पर 15 जुलाई तक यह रिजल्ट घोषित किया जाएगा।  यह उम्मीद है।

– दिनकर पाटिल, अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड