महाराष्ट्र में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा तारीखें घोषित

समाचार ऑनलाइन- कई दिनों से राज्य के स्टूडेंट्स 10 वीं तथा 12  वीं की परीक्षा तिथियों का इंतजार र रहे थे, जो आज खत्म हुआ. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं तथा 12  वीं की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई है.

इसके अनुसार इस साल 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च, 2020 (मंगलवार) से शुरू होगी. यह परीक्षा 23 मार्च 2020 (सोमवार) तक जारी रहेगी. जबकि 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी, 2020 (मंगलवार) से शुरू होगी और 18 मार्च, 2020 (बुधवार) तक चलेगी.

बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया है कि परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी व टाइम-टेबल मंडल कि अधिकृत वेबसाइट www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर दिनांक 18/11/2019 पर उपलब्ध कराई गई है.

साथ ही बोर्ड ने अपील की है कि परीक्षा के टाइम-टेबल की तारीखों को लेकर स्टूडेंट्स whatsapp या अन्य माध्यमों पर विश्वास न करें. सिर्फ स्कूलों में उपलब्ध किए जानी वाली  समय-सारणी के अनुसार ही पढ़ाई करें.

बता दें कि अब परीक्षा की तारीखें घोषित हो जाने के बाद 10 वीं के छात्रों के पास कुछ ही समय बचा है. वहीं 12 वीं के छात्रों को भी अभी से पढ़ाई में जुटने के जरूरत है.