पिंपरी से निगड़ी के बीच मेट्रो के लिए 1048 करोड़ 22 लाख रुपए खर्च होंगे

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – स्वारगेट से पिंपरी मेट्रो मार्ग को पिंपरी से निगड़ी तक विस्तार करने के लिए प्रकल्प के विकास प्रारूप को भी विस्तार पूर्वक महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी ने तैयार किया है। इसे मंजूरी देने के लिए मनपा प्रशासन मंगलवार को होने वाली मनपा की स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को रखेगा। स्थायी समिति से मंजूरी मिलने के बाद संबंधित रिपोर्ट जनरल बॉडी (जीबी) में रखी जाएगी। इसमें पास होने के बाद इसे राज्य इसे सरकार के समक्ष पेश किया जाएगा व राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी। इन कार्यों के लिए करीब एक हजार 48 करोड़ 22 लाख रुपए का खर्च अपेक्षित है।

शहर की सार्वजनिक ट्रैफिक सिस्टम को सक्षम बनाने के लिए पुणे-मुंबई हाई-वे ने मेट्रो मार्ग तैयार करने का काम शुरू किया है।

पिंपरी-चिंचवड़ शहर में पुणे-मुंबई के पुराने हाई-वे में ग्रेड सेपेरेटर पर दापोड़ी हैरिस पुल से चिंचवड़ के  मदर टेरेसा फ्लाईओवर तक मेट्रो का काम जारी है। यह अंतर 8 किलोमीटर का है। इस मार्ग को निगड़ी तक ले जाने की मांग नागरिकों सहित विद्यार्थियों, कामगारों व जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई थी। नागरिकों की मांग पर मनपा आयुक्त श्रवण हर्डिकर ने महामेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड को निगड़ी तक विस्तार हेतु डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया था। इसके अनुसार महामेट्रो ने अंतर्राष्ट्रीय कंपनी की मदद से 6 महीने में इस मार्ग का डीपीआर तैयार कर लिया है।