हिमाचल में 102 वर्षीय मतदाता ने वोट डाला

शिमला : (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में रविवार को चार लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच किन्नौर जिले में 102 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने भी अपना वोट डाला। नेगी 1951-1952 में देश के पहले आम चुनाव में भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

राज्य की राजधानी से करीब 275 किलोमीटर दूर नेगी ने कल्पा में पत्रकारों को बताया, “मैंने वोट डालने का मौका कभी नहीं छोड़ा।”

लोकतंत्र में अटूट विश्वास रखने वाले, 102 साल के इस शख्स ने चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा या पंचायत चुनाव, हर चुनाव में अपना वोट डाला है।

एक सेवानिवृत्त स्कूली शिक्षक नेगी 1951 में चुनावी ड्यूटी पर थे और उन्होंने चिनी निर्वाचन क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका बाद में नाम बदलकर किन्नौर कर दिया गया।

इस बार उन्होंने अपना 31वां वोट डाला। वह 17 संसदीय और 14 विधानसभा चुनावों में मतदान कर चुके हैं।

राज्य के एक चुनाव अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “2007 के विधानसभा चुनावों में, एक चुनाव अधिकारी पहली बार उनके संपर्क में आए और तब से वह (नेगी) हर चुनाव में सुर्खियों में रहते हैं।”