एक ही दिन में स्वाइन फ्लू के मिले 10 मरीज

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन 

बीते कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू की महामारी ने पूरे पिंपरी चिंचवड़ शहर में हाहाकार मचा रखा है। शनिवार को तो एक ही दिन में इस बीमारी के 10 मरीज मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। शहर में स्वाइन फ्लू के अब तक 60 मरीज मिले हैं जिसमें से नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। आज एक ही दिन में 10 मरीज मिलने से पुरे शहर में खलबली मच गई है। फिलहाल शहर के अलग- अलग अस्पतालों में 21 मरीजों का इलाज जारी है जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

[amazon_link asins=’B074G3TJYF,B072XP1QB7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dcd791be-adde-11e8-92c1-4dfc8e7bc397′]

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनभर में 5493 मरीजों की जाँच की गई जिसमें से 811 मरीजों में फ्लू के लक्षण नजर आये। इनमें से स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए 88 मरीजों को टैमीफ्लू की खुराक दी गई और 18 मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए। आज नए से 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। इस साल में अब तक आठ लाख 26 हजार 758 मरीजों की जाँच की गई है। स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए 4096 मरीजों को टैमीफ्लू दिया गया और 161 मरीजों की लार के नमूने जाँच के लिए भेजे गए। अब तक कुल 60 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं, जिनमें से 9 मरीज की मौत हो गई है।

सिंधी समुदाय की जानी- मानी हस्तियों का भव्य नागरी सम्मान