हैदराबाद में दो ट्रेनों की भिड़त में 10 यात्री घायल, लोकल ट्रेन से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन- आज (सोमवार) हैदराबाद के काचेगुडा स्टेशन पर एक बड़ी रेल दूर्घटना हुई है, जिसमें लगभग 10 पैसेंजर घायल हो गए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. राहत कि बात यह है कि इस हादसे में किसी कि जान नहीं गई है. हालाँकि अभी भी यहाँ पर राहत-बचाव कार्य जारी है. साथ ही इस रूट कि ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक काचेगुडा स्टेशन पर दो ट्रेनों के आपस में टकराने से यह रेल हादसा हुआ है. कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन एक-दूसरे से टकरा गई थी.

गलत सिग्नल के कारण टकराई ट्रेन

सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कोंगु एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही थी, तभी लोकल (एमएमटीएस) ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. फ़िलहाल यह बताया जा रहा है कि  सिग्नल की गलती के कारण यह दूर्घटना हुई है. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे   और स्थानीय प्रशासन के अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर, आगे की जाँच शुरू कर दी है.