इंद्रधनुष व्यवसाय मार्गदर्शन शिविर में 10 उद्योगपति सम्मानित

पुणे : समाचार ऑनलाइन – इंडियन बिजनेस क्लब (आईबीसी) की ओर से  यहां पुणे के यशदा में आयोजित व्यवसाय मार्गदर्शन शिविर अपने आयाम पर पहुंच कर संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित 10 उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया उनमें चिंचवड के सहगल ग्रुप के रविंद्रपाल सिंह सहगल और निकी सहगल, सिटी पंडोल के कावास पुंडोले, एमआरसी लॉजिस्टिक के राजपाल आर्या और अरबिन्द आर्या, कोहिनूर गु्रप के कृष्णकुमार गोयल, विहान ग्रुप के अभय खिंवसरा, वसंत ग्रुप का समावेश है।

शिविर में उपस्थितों का मार्गदर्शन करते हुए  एसपी जैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ,मुंबई इन चार्ज ग्लोबल के संचालक प्रा. डॉ. परिमल मर्चन्ट ने कहा कि, पिता अपने पुत्र को विरासत में सिर्फ व्यापार और व्यापार चलाने के गुण ही नहीं देता है बल्कि वह अपने पुत्र को वर्षों के अपने तजुर्बे और अनुभव के साथ ही अपनी सीख व नसीहत भी देता है। यह सब कुछ भावी पीढी को सही रास्ते पर चलकर अपने व्यापार व्यवसाय और उद्योग धंधे  को विस्तार देने में मदद करता है। आप आप जितनी अधिक बार मार्केटिंग में ना शब्द सुनेंगे और उसे सुनने के लिए तैयार रहेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कामयाबी के आसार बढ जाते हैं। आप फिर एक दिन कामयाब हो जाते हैं।

व्यापार की आधुनिक शैली पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोटशन देकर व्यापार नही होते । व्यापार के लिए फॉलो अप करना पड़ता है । बूट-चप्पल घसनी पड़ती है । उन्होंने आगे कहा कि आजकल लोग एसी केबिन में बैठ कर व्यापार करना चाहते हैं, इससे व्यापार आसान जरूर हुआ है, परन्तु बार्गनिंग  पॉवर, कॉन्विनसिंग पावर ईमेल पर काम नही करती है, इसके लिए तो प्रत्यक्ष में  सामने होना ही पडता है। व्यापार में शर्म नहीं करना चाहिए्। आपको व्यापार बढ़ाने के लिए शर्म को छोड़ना होगा और पूर्ण रूप से हर परिस्थितिथि को समझकर काम करना चाहिए। व्यापार में कोई आपके लिए रुकता नही है । आप अगर कोटशन नही दोगे तो दूसरा दे देगा । इस लिए आपको सक्रिय रहने की जरूरत है ।

इसी कार्यक्रम में मार्गदर्शन करते हुए दूसरे वक्ता मोटीवेशनल स्पिकर, कॉर्पोरेट ट्रेनर भूपेंद्र सिंह राठोड ने कहा कि सफल होने के लिए आप प्लानिंग से काम करो, आफिस में मत बैठो, आपके स्टाफ को आपकी आदत पड़ गई है और वो आपका इस्तेमाल करते हैं। उन्हें उनके बलबूते काम करने दो और आप उनका सहारा मत बनो। उनको काम का तरीका बताओ पर हर बार आप उनका सहारा मत बनो। इसी के साथ सफलता के लिए यह भी आवश्यक है कि आप दूसरों पर आरोप न लगाए्ं। किसी और पर आरोप लगा देनें मात्र से आपकी ग्रोथ बढ जाएगी ऐसा नहीं है। ऐसा करके निगेटिव विचारों से आप अपनी ही ग्रोथ को रोक देते हो। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  इंडियन बिजनेस क्लब, पिंपरी  के अनिल मित्तल, नितेश मखवाना, दिलीप मैथ्यूज, अभय खिवंसरा, दिपक बन्सल ने ने विशेष परिश्रम किया।