54 हजार की मैफेड्रोन ड्रग्स के साथ 1 गिरफ्तार

पुणे। बीते कुछ दिनों से ड्रग्स ट्रैफिकिंग का पुणे कनेक्शन लगातार उजागर हो रहा है। इस कड़ी में पुणे ग्रामीण पुलिस ने 6850 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस ड्रग्स की कीमत 54 हजार रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अशोक किट्टू पुजारी (47, निवासी गंगाधाम कासा, कात्रज, पुणे) नामक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, आगे की जांच अभी जारी है।
पुणे ग्रामीण पुलिस की एलसीबी (लोकल क्राइम ब्रांच) के पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट के अनुसार, एलसीबी की टीम पुणे-सोलापूर महामार्ग पर गश्त लगा रही थी। तब मुखबिर से लोणीकालभोर के कवडीपाट टोल नाका परिसर में एक व्यक्ति के मैफड्रोन ड्रग्स की बिक्री के लिए आने की खबर मिली। इसके अनुसार पुलिस टीम ने जाल बिछाकर अशोक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से ड्रग्स बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर लोणी कालभोर पुलिस के हवाले किया गया है।
गौरतलब है कि पुणे में पुलिस ने बीते माह दो लोगों को 10 लाख रुपये से अधिक कीमत की ड्रग्स के साथ हिरासत में लिया था। इन दोनों आरोपियों को 212 ग्राम मेफेड्रोन के साथ पकड़ा गया था, जिसकी कीमत 10.6 लाख रुपये बतायी गई थी। पुलिस ने बताया कि नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। उससे पहले भी सितंबर में भी पुणे में नशे की बड़ी खेप जब्त की गई थी। यहां पुलिस ने 312 किलोग्राम गांजा जब्त किया था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। ये खेप ऐसे समय में छापा मारकर बरामद की गई थी कि जब एनसीबी ड्रग्स के बड़े कार्टेल का पर्दाफाश करने में लगी हुई थी।