​​मिटसॉट द्वारा ‘कनेक्ट 2018’ वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

पुणे: एमआयटी स्कूल ऑफ टेक्नॉलॉजी मॅनेजमेंट (मिटसॉट) पुणे द्वारा कनेक्ट 2018 यह वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हाल ही में संपन्न हुआ.

इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि कॉग्निझंट के संचालक भूषण ठाकरे, शार्प इंडिया के पूर्व व्यवस्थापकीय संचालक और इंडो जॅपनीज रिलेशन्स के सलाहकार इसोगई तोमीओ और उनकी बिझनेस पार्टनर और जपानी आर्टिस्ट मॅडम कझूको बरीसकी, सेवानिवृत्त ग्रुप कॅप्टन और एमआयटी डब्लूपीयु के रजिस्ट्रार डॉ. डी. पी. आपटे उपस्थित थे.

इस अवसर पर 2016-2018 और 2017-2019 बॅच के छात्रों का पारितोषिक वितरण समारोह भी संपन्न हुआ. इसमें शिक्षा, खेल ऐसी विविध श्रेणींयों के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. इसमें कई छात्रों ने नृत्याविष्कार पेश किये. साथ ही जनरल सेक्रेटरी हेतल परमार और डेप्युटी जनरल सेक्रेटरी अमन मोहगावकर इन छात्रों ने मिटसॉट का इस साल का अहवाल पेश किया. मिटसॉट के परीक्षा प्रमुख जयदीप जाधव ने आभार प्रदर्शन किया.