होली के अवसर पर मुंबई और गोवा के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन

मुंबई : रेलवे ने मुंबई के लोकमान्य तिलक और गोवा के करमाली रेलवे स्टेशन के बीच होली के अवसर पे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

ट्रेन नंबर 2035/2036 लोकमान्य तिलक-करमाली साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान तिलक मंडल से 28 फरवरी शाम 8:50 बजे चलेगी और अगले दिन 6:15 सुबह करमाली पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 2036 करमाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल करमाली से 1 मार्च को सुबह 7:25 पर चलेगी और उसी दिन शाम चार बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंच जाएगी।

यह स्पेशल ट्रेन ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 13 डिब्बे होंगे जिनमें से 3 कोच एसी, स्लीपर के 6 और जनरल के दो डिब्बे होंगे। ट्रेन नंबर 2037/ 2038 लोकमान्य तिलक करमाली लोकमान्य तिलक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात 8:50 पर चलेगी और गोवा के करमाली स्टेशन पर 2 मार्च को सुबह 6:15 बजे पहुंच जाएगी।

ट्रेन नंबर 2038 करमाली लोकमान्य तिलक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन करमाली से 2 मार्च को सुबह 7:25 पर चलेगी और उसी दिन लोकमान्य तिलक स्टेशन पर शाम 4:00 बजे पहुंच जाएगी

यह स्पेशल ट्रेन ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम में रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे होंगे जिनमें से 3 डिब्बे एसी थ्री टियर और 12 डिब्बे स्लीपर क्लास के छह डिब्बे जनरल के और दो डिब्बे एसएलआर होंगे।