होली का रंग,बेरंग; गुब्बारा फेंकने के दौरान बस से गिर जाने से छात्र की मौत

पिंपरी। पिंपरी- चिंचवड़ इलाके में रंगों के त्योहार होली का रंग तब बेरंग हो गया, जब होली खेलते समय चलती बस से गिरकर 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मामला भोसरी का है, मृत छात्र का नाम सतीश कांबले (वड़मुख वाड़ी) है, जो सयाजीनाथ इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,बच्चे स्कूल बस से घर जा रहे थे। होली का त्योहार होने से होली का खुमार बस में छाया था और सतीश और उसके दोस्ते रंग और पानी से भरे गुब्बारे एक-दूसरे पर फेंक रहे थे। इसी तरह गुब्बारा फेंकते हुए सतीश का पैर फिसल गया और वह चलती बस से गिर गया। बस का टायर उसके ऊपर से गुज़र गया। इस घटना में सतीश गंभीर रूप से चोटिल हो गया, ड्राइवर ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त स्कूल बस में केवल ड्राइवर था और कोई परिचालक नहीं था। ऐसे में सतीश के माता पिता ने माँग की है कि स्कूल प्रशासन पर और ड्राइवर पर कारवाई की जाए। बस के ड्राइवर बबन जलिंदर वीटेकर (उम्र 41 साल) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिघी पुलिस घटना की जाँच कर रही है। त्योहार के उत्साह पर इस घटना ने पानी फेर दिया।