हॉर्न बजाने को लेकर हुआ विवाद, युवक घायल

पुणे – ऑफिस के सामने जोर-जोर से गाड़ी का हॉर्न बजाने को लेकर एक युवक को डपटा तो इस बात की रंजिश निकालने के लिए वह अपने कुछ साथियों को लेकर पलटकर आया और डाँट लगाने वाले पर तेज धार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। साथ ही कार्यालय के अंदर घुसकर तोड़फोड़ भी की। यह घटना फुरसुंगी बस स्टॉप के पास घटी। नारायण विश्वनाथ पुरी (उम्र 22, निवासी देवाची ऊरली) सहित पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सागर हरपले (उम्र 29, निवासी हड़पसर) ने इस मामले में हड़पसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार 7.30 बजे के करीब सुनील हरपले कार्यालय में काम कर रहे थे जब नारायण पुरी बाहर खड़े होकर काफी देर से गाड़ी का हॉर्न बजा रहा था। जिसकी वजह से सुनील हरपले को काम करने में परेशानी हो रही थी। बिना कारण हॉर्न क्यों बजा रहे हो, यह कहकर सुनील ने नारायण को डाँट लगाई थी। इस बात से खफा होकर वह अपने साथियों को बुला लाया और कार्यालय में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। आगे की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर शेंडगे कर रहे हैं।