हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणियों के बाद प्रियंका का यूपी सरकार पर हमला

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोविड से लड़ने का सच उच्च न्यायालय में उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि महामारी केवल और अधिक टेस्ट और चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता के साथ लड़ी जा सकती है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, हाई कोर्ट में उप्र सरकार का हलफनामा प्रदेश में कोरोना से लड़ने की असल कहानी बयां करता है। टेस्ट कम हो रहे हैं। एंबुलेंस तक की व्यवस्था सही नहीं है। ऑक्सीजन व दवाई संबंधी जानकारी ही नहीं है। सरकार को कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं, ज्यादा टेस्टिंग सुविधाओं की उपलब्धता, घर-घर वैक्सीन से ही संभव है।

उनकी टिप्पणी के एक दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी आदित्यनाथ सरकार को कोविड उपचार सुविधाओं और मौतों की संख्या के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य छिपाने और जीवन रक्षक उपकरणों और दवाओं के साथ अस्पतालों के विवरण प्रस्तुत करने के पहले के आदेशों का पालन करने में विफल रहने के लिए फटकार लगाई थी।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस