हांगकांग हवाई अड्डे पर अवैध प्रदर्शन की निंदा

बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)| चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने हवाई अड्डे पर हुए अवैध प्रदर्शन से उत्पन्न व्यवधान की निंदा की है। हांगकांग के परिवहन और आवास ब्यूरो के प्रमुख छन फान ने कहा कि बीते दो दिन तमाम प्रदर्शनकारी हवाई अड्डे के पास इकट्ठा हुए। उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र जाने वाले सभी रास्तों को रोका, जिससे यात्रियों को उड़ान पंजीकरण की सेवा नहीं दी जा सकी और हवाई जहाजों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। इससे हवाई अड्डे के काम पर बड़ा असर पड़ा। अंतर्राष्ट्रीय विमानन हब होने के नाते हांगकांग की प्रतिष्ठा, विमानन, पर्यटन, व्यापार और रसद उद्योग को भी नुकसान पहुंचेगा। हम प्रदर्शनकारियों की कड़ी निंदा करते हैं और आशा करते हैं।

हांगकांग के वाणिज्य और आर्थिक विकास ब्यूरो के प्रमुख छ्यो थंगह्वा ने कहा कि प्रदर्शन से हांगकांग के व्यापार, रसद, पर्यटन और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। अब तक 28 देशों ने हांगकांग में पर्यटन करने की चेतावनी दी। हांगकांग जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कटौती हुई है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)