हांगकांग चीन का हिस्सा, अमेरिका हस्तक्षेप नहीं कर सकता : चीन

बीजिंग, 24 अगस्त (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता केंग श्वांग ने 23 अगस्त को कहा कि हांगकांग चीन का अभिन्न अंग है, और हांगकांग का मामला चीन का आंतरिक मामला है। अमेरिका इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सीनेट के नेता एडिसन मिशेल मिच मैककोनेल ने हाल ही में अमेरिकी मीडिया में छपे ‘हम हांगकांग के साथ हैं’ शीर्षक वाले एक लेख में कहा कि हांगकांग में हुई उथलपुथल पेइचिंग द्वारा लोगों को उत्पीड़ित करने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में प्रभुत्व की खोज करने का परिणाम है।

इस पर कंग श्वांग ने 23 अगस्त को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि “अमेरिका के संबंधित राजनीतिज्ञों ने हाल ही में हांगकांग में हुए हिंसक मामलों की निंदा नहीं की, लेकिन कानून के अनुसार हिंसा बंद करने, व्यवस्था बहाल करने की हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार के कार्य की आलोचना की, चीन की सामाजिक व्यवस्था, आंतरिक और बाहरी नीतियों पर कालिख पोता। यह हरकत अस्वीकार्य है।”

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)