हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संचालन सामान्य

बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)| हांगकांग हवाई अड्डा प्रबंध ब्यूरो ने गुरुवार की सुबह कहा कि हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें सामान्य हो चुकी हैं। इस से पहले बंद हुए नंबर एक व नंबर चार पार्किं ग स्थल भी नागरिकों के लिए खोल दिए गए हैं। हांगकांग हवाई अड्डा प्रबंध ब्यूरो के अनुसार, 14 अगस्त को कुल 1000 से अधिक उड़ानों का प्रबंध किया गया। हाल ही में प्रबंध ब्यूरो द्वारा अदालत से प्राप्त अस्थायी प्रतिबंध आदेश निरंतर रूप से कारगर है। किसी व्यक्ति को अवैध रूप से जानबूझकर हवाई अड्डे के सामान्य संचालन में बाधा डालने या हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं है। केवल ऐसे यात्री हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रवेश कर सकते हैं, जिनके पास उसी दिन के टिकट व आईडी कार्ड या पासपोर्ट जैसे वैध दस्तावेज हों।

हांगकांग हवाई अड्डा प्रबंध ब्यूरो ने बल देकर कहा कि हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुचारू संचालन, यात्रियों व कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है। साथ ही इस से पहले हवाई अड्डे में हुई हिंसक घटना की निंदा की गई और इसमें घायल हुए व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गई।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)