हरियाणा से 200 करोड़ रुपये की 50 किलो हेरोइन जब्त

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के सोनीपत में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से 50 किलोग्राम अफगानी हेरोइन जब्त की है। मादक पदार्थ की यह खेप कथित तौर पर पंजाब में वाघा-अटारी सीमा से भारत में लाई गई थी। हेरोइन की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई गई है।

विशेष सेल के अधिकारियों के अनुसार, किशमिश के 102 कार्टन के साथ हेरोइन के 204 पैकेट पाए गए जो कार्डबोर्ड की तह के बीच छिपाई गई थी। अफगानिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक कांधार का व दूसरा हेलमंद का रहने वाला है।

पुलिस अधिकारियों ने सोनीपत के कुंडली स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा, जहां से मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद हुई है।

इससे पहले, पुलिस ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था और 600 करोड़ रुपये की 150 किलोग्राम अफगानी हेरोइन जब्त की थी जिसमें कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।