हरियाणा विधानसभा में हुड्डा सहित 4 कांग्रेस नेताओं ने एक भी सवाल नहीं किया

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पिछले पांच वर्षों में निवर्तमान विधानसभा में एक भी सवाल नहीं किया। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में कांग्रेस के विधायक रघुबीर कादियान और आनंद सिंह दांगी भी शामिल हैं, जिन्होंने विधानसभा में एक भी सवाल नहीं पूछा।

कांग्रेस के लिए बेहतर बात यह है कि सदन में सबसे अधिक प्रश्न पूछने वाली उसकी ही पार्टी की नेता किरण चौधरी हैं, जिन्होंने विधानसभा में कुल 31 बार प्रश्न किए।

इसके बाद डबवाली से विधायक नैना चौटाला का नंबर है जिन्होंने 180 प्रश्न प्रस्तुत किए, जिनमें से 24 को ही स्वीकार किया गया।

13वीं हरियाणा विधानसभा में 75 विधायकों द्वारा कुल 1,797 सवाल किए गए। इसका कार्यकाल दो नवंबर को समाप्त हो रहा है।